रजि. नं. 103151/2018/ जय.

News

RAKMA (Raj. Adhikari Karmachari Minority Association)

Home/Welfare

रकमा प्रदेश कमेटी एवं जयपुर जिला कार्यकारिणी द्वारा सम्मान समारोह, जयपुर में 25 से 31 दिसम्बर 2025 के दरमियान आयोजित

22 Aug 2025 Jaipur

अस्सलामु अलैकुम।
आप सभी हज़रात को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आप सभी की मदद से, रकमा प्रदेश कमेटी और जयपुर जिला कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर में दिनांक 25 से 31 दिसम्बर 2025 के दरमियान एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसकी नियत तिथि सभी के मशवरे से जल्द ही बता दी जाएगी। इस कार्यक्रम में राज्य सेवा में नव नियुक्त कर्मचारियों, अधिकारियों, उच्च शिक्षा में मेरिट में आने वाले बच्चों, 31 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों तथा 15 दिसंबर 2024 के बाद रकमा की आजीवन सदस्यता लेने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। सभी से गुजारिश है, इसके लिए सभी अपने अपने स्तर पर डेटा कलेक्शन करना शुरू करें। इससे संबंधित फॉर्म जल्द ही ग्रुप में डाल दिया जाएगा और बाकी की रूपरेखा के लिए जल्द ही जयपुर में मीटिंग आयोजित की जाएगी।

अतीक अहमद 
प्रदेश अध्यक्ष
9414389362

PHOTO GALLERY

Charity For Education

Let's go together and change the destiny of society and the country.